बॉलिवुड एक्टर का ट्वीट वायरल, ट्वीट में कही है ऐसी बात

अयोध्या राम जन्मभूमि मामले (Ayodhya Case)  में सुप्रीम कार्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. लेकिन फैसला 23 दिन के लिए पेंडिंग रख लिया है. जो कि 17 नवंबर को सुनाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने मंगलवार को 39 वें दिन की सुनवाई की. राम जन्मभूमि बरसों से विवादों में है. राम जन्मभूमि विवाद को लेकर जहां देश के लोग अलग-अलग राय रखते हैं. वहीं अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने ट्वीट किया जो अचानक सुर्खियों में आ गया है. बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता कमाल आर खान ने राम जन्मभूमि को लेकर अपनी राय रखते हुए लिखा कि, 'अगर एक राम मंदिर (Ram Mandir) पूरे भारत में शांति और सद्भाव ला सकता है तो मुस्लिम नेताओं को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस ले लेना चाहिए और सरकार को तुरंत मंदिर बनाने की परमिशन देनी चाहिए.' कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने आगे कहा, 'मैं ऐसा सोचता हूं कि एक मस्जिद पूरे देश की शांति से बड़ी नहीं है.' कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं.


आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई  सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की पांच सदस्यों वाली बेंच कर रही है.


 


संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्विट्स के लिए भी काफी फेमस हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान लगभग हर समसामयिक मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं.